-
Advertisement
10वीं के परिणाम से असंतुष्ट छात्रों की इस माह होगी परीक्षाएं, मेरिट लिस्ट को अभी इंतजार
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) ने बीते रोज 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम (10Th Result) घोषित कर दिया है। लेकिन शिक्षा बोर्ड ने अभी तक मेरिट लिस्ट (Merit list) नहीं निकाली है। छात्रों को मेरिट लिस्ट के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। कल घोषित हुए परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों को शिक्षा बोर्ड दोबारा परीक्षा देने का मौका देगा। यह परीक्षाएं अगस्त व सितंबर माह में आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षाएं (Exam) किस तरह से आयोजित होंगी। परीक्षा प्रति विषय के हिसाब से ली जाएगी या एक या दो विषयों की ही परीक्षा होगी यह अभी तक तय नहीं हो पाया है। इसकी जानकारी शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) जल्द ही जारी करेगा। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने दी है।
यह भी पढ़ें: HPBOSE ने घोषित किया 10वीं का परीक्षा परिणाम, यहां जाने पूरी डिटेल
उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। जो छात्र कोरोना संक्रमण (corona infected Students) के चलते दसवीं व जमा दो कक्षाओं की हिंदी व अंग्रेजी विषय की परीक्षा नहीं दे पाए थे अब उनकी परीक्षा 12 जुलाई को ली जाएगी। इन परीक्षार्थियों को कोविड संक्रमित होने की रिपोर्ट भी अधिकृत अधिकारी से सत्यापित करवाकर लानी होगी। कोरोना संक्रमित छात्रों की परीक्षा और असंतुष्ट परीक्षार्थियों की परीक्षा के बाद ही मेरिट सूची जारी की जाएगी। यह प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पहले ही घोषित कर दिया है। बता दें कि बीते रोज शिक्षा बोर्ड ने दसवीं का परिणाम घोषित किया है। मामला हाईकोर्ट (High Court) पहुंचने के कारण सोमवार को परीक्षा परिणाम सुबह के बजाय शाम को घोषित हुआ। अभी मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं की है। ऐसे में असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए भी परीक्षा का मौका रखा है। अभी विद्यार्थियों की तरफ से शिक्षा बोर्ड को असंतुष्टों के आवेदन प्राप्त होंगे, इसके बाद ही आगामी रूपरेखा तय की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…