-
Advertisement

पहली से 9वीं और 11वीं में प्रमोट होंगे छात्र-10वीं और 12वीं को लेकर यह हुआ निर्णय
शिमला। कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते छात्रों का अधिक समय बर्बाद ना हो इसके लिए सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। सरकार ने पहली से 9वीं और 11वीं कक्षाओं के छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट (Promote) करने का फैसला लिया है। साथ ही 10वीं और 12वीं कक्षाओं को लेकर हिमाचल शिक्षा बोर्ड (Himachal Board of Education) को कोई निर्णय लेकर पाॅलिसी तैयार कर भेजने को कहा है। इसके बाद सरकार इस पर कोई फैसला लेगी। यह जानकारी शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज (Education Minister Suresh Bhardwaj) ने दी। उन्होंने कहा कि पहली से 8वीं तक प्रमोशन पहले भी अंडर आरटी एक्ट के तहत की जाती थी। पर इस बार आरटी एक्ट में संशोधन हुआ है। साथ ही पांचवीं और 8वीं की परीक्षा इस बार बोर्ड द्वारा ली जा रही थी।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेटः आज जांच को आए 79 सैंपल, 22 की रिपोर्ट नेगेटिव
कोरोना वायरस के चलते परीक्षाएं पूरी नहीं हो पाईं हैं और पेपर की चेकिंग नहीं हो पाई है। इस कारण छात्रों का समय बर्बाद ना हो इसके लिए निर्णय लिया कि इस बार भी छात्रों को प्रमोट किया जाए। परीक्षा परिणाम घोषित हुए बिना विद्यार्थियों को अगली कक्षा में भेजने के शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं। मंगलवार को राज्य सचिवालय में सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद इस प्रस्ताव को मंजूर किया गया। बीते सप्ताह हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस मामले को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group