-
Advertisement
विक्रमादित्य सिंह का ये अंदाज
शिमला। पूर्व सीएम वीऱभद्र सिंह के पुत्र व शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह का लोगों से मिलने का अलग ही अंदाज है। यहीं अंदाज उन्हें लोगों से जोड़ता है। लोग उनमें पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की छवि देखते हैं। आज जब टुटू के शिवनगर में लोगों के बीच विक्रमादित्य पहुंचे तो ये बुजुर्ग महिला उनसे मिलने पहुंची। विक्रमादित्य सिंह ने स्नेहवश बुजुर्ग महिला का हाथ पकड़ कर उनकी बात को कान लगा कर ध्यान से सुना। लोगों की बात सुनने और उन्हें अपनेपन का अहसास दिलाने का ये अंदाज ही विक्रमादित्य की खासियत है।