-
Advertisement
#Himachal: आयकर दाताओं को आटा और चावल पर मिलने वाली सब्सिडी बहाल
शिमला। हिमाचल में आयकर दाताओं (Income Taxpayers) के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। अब फिर आयकर दाताओं को पूर्व की भांति आटा तथा चावल अनुदानित दरों पर मिलता रहेगा। हालांकि़ राज्य अनुदानित योजना के तहत दाल, तेल, नमक व चीनी (Sugar) बिना अनुदान के पूर्ण लागत मूल्य पर मिलेंगे। यह जानकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश में आयकर दाताओं को खाद्यान्नों पर मिलने वाली सब्सिडी (Subsidy) बंद करने का निर्णय लिया था। अब सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि आयकर दाताओं को पूर्व की भांति आटा तथा चावल अनुदानित दरों पर मिलता रहेगा।
यह भी पढ़ें: BSNL ने ग्राहकों को दिया ये दिवाली गिफ्ट, 48 रुपए कम कर दिया इस टैरिफ का दाम
उन्होंने कहा कि ऐसे परिवारों को राज्य अनुदानित योजना के तहत दाल, तेल, नमक व चीनी बिना अनुदान के पूर्ण लागत मूल्य पर मिलते रहेंगे। सरकार द्वारा पूर्व में आयकरदाताओं के जो राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए गए थे, उन्हें भी पुनः सुचारू कर दिया गया है। अब आयकर दाता डिपूओं (Depots) से मिलने वाले सस्ता आटा (Flour) व चावल ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि जैसे ही दाल, तेल, नमक व चीनी के मूल्य निर्धारित हो जाएंगे, आयकरदाता परिवारों के लिए ये वस्तुएं भी डिपूओं में उपलब्ध होंगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page