-
Advertisement
शिमला में कांग्रेस की अहम चुनावी बैठक से सुधीर, राणा और रवि ठाकुर नदारद
संजू/ शिमला। आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024 ) को देखते हुए हिमाचल कांग्रेस ने मंगलवार को चुनावी रणनीति (Election Strategy) पर विचार मंथन शुरू कर दिया। शिमला (Shimla) के राजीव भवन में कांग्रेस सरकार और पार्टी संगठन के साथ अहम बैठक शुरू हुई। बैठक में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, मंत्री, विधायक, ब्लॉक और जिला अध्यक्ष मौजूद रहे। हालांकि, विधायक सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, रवि ठाकुर और कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, जगत सिंह नेगी, वरिष्ठ नेता सुंदर ठाकुर समेत कुछ नेता और विधायक बैठक से नदारद (Absent) दिखे।
उम्मीदवारों का ऐलान आयोग की अधिसूचना के बाद
बैठक से पहले सीएम सुक्खू ने एक बयान में कहा कि बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल की चारों सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर विचार चुनाव आयोग (Election Commission Notification) की अधिसूचना जारी होने के बाद किया जाएगा।
नेताओं, कार्यकर्ताओं को रीचार्ज करना प्रमुख मकसद
आपको बता दें कि बुधवार से हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों में सरकार गांव के द्वार (Sarkar Gaon Ke Dwar) कार्यक्रम भी शुरू हो रहा है। मंगलवार की बैठक में सरकार और संगठन को आपस में मिलकर योजनाओं और अब तक के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाने की दिशा में रीचार्ज किया जाएगा। खासकर सुक्खू सरकार की गारंटियों (Guarantees) को लोगों तक पहुंचाना इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य रहेगा। सीएम सुक्खू ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा से लौटने के बाद कहा कि यह कोई राजनीतिक यात्रा नहीं है। मणिपुर में जारी हिंसा की घटनाओं के बावजूद पीएम नरेंद्र मोदी एक बार भी राज्य का हाल जानने वहां नहीं पहुंचे।