-
Advertisement
Political Crisis: सदस्यता रद्द करने के फैसले को कोर्ट में चुनौती देंगे- बोले सुधीर
Himachal Political Crisis: शिमला। हिमाचल प्रदेश में उपजे सियासी संकट के बीच आज यानी गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कांग्रेस के 6 बागी विधायकों (Congress Six Rebel MLAs) को अयोग्य घोषित कर दिया है। वहीं अब इस मामले में अयोग्य घोषित हुए सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma) का बयान भी सामने आया है। सुधीर ने कहा है कि वह सदस्यता रद्द (Cancel Membership) करने के फैसले को कोर्ट (Court) में चुनौती देंगे। उन्होंने कहा कि 28 फरवरी को हम विधानसभा आए थे और रजिस्टर पर साइन भी किए लेकिन स्पीकर ही खुद डेढ़ घंटे तक विधानसभा नहीं आए। हमें तो कोई नोटिस (Notice) भी नहीं मिला केवल एक सदस्य को मिला है। सुधीर शर्मा ने कहा कि इस सरकार का जाना तय है।
अभी इस पर मेरा कुछ कहना उचित नहीं
वहीं, इस मामले में विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने भी बयान दिया है। उन्होनें कहा है कि अभी इस पर मेरा कुछ कहना उचित नहीं है। हमारे पर्यवेक्षक यहां आएं हैं, उन्होंने परिस्थिति को देखा है और फिर स्पीकर ने फैसला लिया है। वहीं, इस्तीफे को लेकर उन्होंने कहा कि मामला हाईकमान के ध्यान में लाया गया है। बातचीत चल रही है।
हर्षवर्धन की याचिका के बाद स्पीकर ने लिया फैसला
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा स्पीकर (Vidhan Sabha Speaker) ने 6 कांग्रेस के बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है। संसदीय कार्य मंत्री और मुख्य सचेतक हर्षवर्धन चौहान की ओर से दायर की गई याचिका के बाद स्पीकर ने यह फैसला सुनाया है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक हर्षवर्धन चौहान ने बजट पर लाए गए कट मोशन के लिए व्हिप जारी कर सभी विधायकों को मौजूद रहने के लिए कहा था, लेकिन यह विधायक मौजूद नहीं हुए। जिन विधायकों की सदस्यता को रद्द किया गया है, उनमें सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, इंद्रदत्त लखनपाल, देवेंद्र भुट्टो, रवि ठाकुर व चैतन्य शर्मा शामिल है।
-अवंतिका खत्री