-
Advertisement
Suhana Khan Birthday: 20 साल में इतना बदल गई हैं, तस्वीरों में देखिए Transformation
मुंबई। बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की लाड़ली बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) आज 20 साल की हो गई हैं। शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली बेटी सुहाना खान भले ही स्टार किड हो, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है। सुहाना का जन्म 22 मई, 2000 को हुआ था और वह शाहरुख और उनकी इंटीरियर डिज़ाइनर पत्नी गौरी की इकलौती बेटी हैं। वो जब भी सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती हैं, उसके कुछ ही देर बाद तस्वीर वायरल होने लगती है। आज सुहाना के इस खास दिन पर हम उनके फैंस के लिए उनके जबरदस्त ट्रान्फॉर्मेंशन की कुछ ख़ास तस्वीरें लेकर आए हैं। जो कि आपको बेहद ही पसंद आने वाली हैं।
बचपन और पिता का लाड प्यार
डैड संग मस्ती
स्टारकिड गैंग
क्रेजी फोटशूट
KKR सपोर्टर
कॉलेज डेज
चिल विद फ्रेंड्स
सबको किया क्लीन बोल्ड
बता दें कि सुहाना ने फिल्मों में भले अब तक एंट्री न की हो, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके नाम से अलग-अलग पेज हैं। कभी खबर आई कि सुहाना को करण जौहर लॉन्च करने वाले हैं, जो कि बाद में गलत निकली। तो कभी संजय लीला भंसाली और सुजॉय घोष को लेकर सुनने में आया कि वे शाहरुख की बेटी को अपनी फिल्म में लॉन्च करना चाहते हैं। सुहाना इस वक्त न्यू यॉर्क से ऐक्टिंग का कोर्स कर रही हैं। हालांकि बॉलिवुड डेब्यू में अभी वक्त है, लेकिन सुहाना अपनी ऐक्टिंग का जलवा एक शॉर्ट फिल्म में दिखा चुकी हैं।