- Advertisement -
पेशावर। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी में एक मस्जिद में सोमवार को एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस लाइन इलाके के पास दोपहर करीब 1.40 बजे विस्फोट हुआ, जब ज़ुहर की नमाज़ अदा की जा रही थी।
सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, आत्मघाती हमलावर नमाज के दौरान अग्रिम कतार में मौजूद था, तभी उसने खुद को उड़ा लिया।अधिकारियों ने बताया कि घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में आपात स्थिति लागू कर दी गई है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। बम धमाके से मस्जिद की छत गिर गई। जहां पर यह धमाका हुआ उसके करीब आर्मी यूनिट का दफ्तर भी है।
- Advertisement -