-
Advertisement
Big Breaking: हवाई जहाज की सैर करेंगे अनाथ बच्चे, थ्री स्टार होटल में मनाएंगे छुट्टियां
शिमला। हिमाचल में नई बनी कांग्रेस सरकार (Sukhu Govt) की शुक्रवार को पहली कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) हुई। इस बैठक में जहां ओपीएस (OPS) बहाली पर बड़ा फैसला लिया गया। वहीं अनाथ बच्चों के लिए भी सुक्खू सरकार ने एक बड़ी पहल की है। कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है कि सुक्खू सरकार अनाथ बच्चों को साल में 15 दिन घूमने भेजा करेगी।
यह भी पढ़ें:पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे लंबे गंगा विलास क्रूज को किया रवाना, पढ़े इसकी खासियतें
यही नहीं इन बच्चों को घूमने के लिए हवाई जहाज (Airplane) में भेजा जाएगा। वहीं यह बच्चे 15 दिन थ्री स्टार होटल (Three Star Hotels) में रूकेंगे। सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) के इस फैसले से अनाथ बच्चों को भी अब प्रदेश के बाहर घूमने जाने का सपना सच होगा। यही नहीं हवाई जहाज में सफर करने और बड़े बड़े होटलों में रूकने के सपने भी अब यह बच्चे पूरे कर सकेंगे।बता दें कि प्रदेश की सुक्खू सरकार नेअनाथ बच्चों और एकल नारियों के की पढ़ाई से लेकर घूमने तक की व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना कोष शुरू किया है। इसके तहत लोहड़ी के त्यौहार पर प्रदेश भर के सभी अनाथ बच्चों के खाते में 500 500 रुपए भी डाले गए हैं। ताकि यह अनाथ बच्चे भी खुशी से त्यौहार मना सकें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group