-
Advertisement

सुक्खू सरकार ने बंद किया मंडी सेटलमेंट मंडल, तीन स्तरोन्नत तहसीलों का दर्जा लिया वापस
शिमला। पूर्व की जयराम सरकार के समय खोले गए सैंकड़ों कार्यालयों को बंद करने के बाद अब सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) ने एक और बड़ा फैसला लिया है। हिमाचल की सुक्खू सरकार ने पूर्व सरकार के समय बनाए गए मंडी सेटलमेंट मंडल (Mandi Settlement Circle) को बंद कर दिया है। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने तीन स्तरोन्नत तहसीलों (Three Upgraded Tehsils) का दर्जा भी वापस ले लिया है। इसको लेकर राज्य के प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा ने अधिसूचनाएं जारी कर दी हैं।
यह भी पढ़े:हिमाचल डॉ शिव कुमार को एसपी सीएम सिक्योरिटी का जिम्मा, दो डीएसपी भी बदले
बता दें कि मंडी सेटलमेंट मंडल बंद करने के चलते अब कांगड़ा और शिमला सेटलमेंट मंडल (Shimla Settlement Circle) का अधिकार क्षेत्र तत्काल प्रभाव से पूर्व की भांति हो जाएगा। इसके अलावा सरकार ने जिला लाहुल.स्पीति की उदयपुरए बिलासपुर की भराड़ी और सोलन की किशनगढ़ तहसील का दर्जा भी वापस लेकर इन्हें उपतहसील कर दिया है।