-
Advertisement
Sukhu Govt | Himachal | Big Update |
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से बनाए गए होम स्टे नियम 2025 में शहरी क्षेत्रों में होम स्टे की पंजीकरण फीस होटलों से भी महंगी हो गई है। प्रदेश के नगर निगम क्षेत्रों के लिए होम स्टे रूल्स में पंजीकरण फीस 12,000 रुपये सालाना निर्धारित की गई है जबकि होटलों के पंजीकरण की फीस 3000 रुपये तीन साल के लिए तय की गई है। होम स्टे के लिए 12,000 रुपये फीस 4 से 6 कमरों के लिए तय की गई है जबकि होटल की 3000 रुपये पंजीकरण फीस 10 कमरों तक के लिए तय की गई है। इतना ही नहीं होटलों की नवीनीकरण फीस पंजीकरण फीस की 50 फीसदी है जबकि होम स्टे के लिए नवीनीकरण फीस भी पंजीकरण फीस के बराबर ही तय की गई है।