-
Advertisement
Sukhu Govt | Himachal | Hungama |
/
HP-1
/
Feb 19 20253 days ago
शिमला। नेशनल हेल्थ मिशन में महिला आउटसोर्स कर्मचारियों के प्रतिनिधि आज स्वास्थ्य विभाग के एमडी से मिलने शिमला पहुंची। नेशनल हेल्थ मिशन में आउटसोर्स पर काम कर रही इन 125 महिला कर्मियों का कहना है कि पिछले 10 साल में सरकार ने ना तो उनके लिए कोई नीति बनाई गई और ना ही वेतन पर नियमित इंक्रीमेंट दिया गया। इनका कहना है कि अगर सरकार उनकी बात नहीं सुनती है तो उन्हें कानून का रास्ता लेना पड़ेगा, या हड़ताल के जरिए सरकार तक अपनी बात पहुंचानी पड़ेगी।
Tags