-
Advertisement
![Ration-depot](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/01/Ration-depot.jpg)
सुक्खू सरकार ने राशन डिपो में मिलने वाले आटे और चावल के कोटे में की वृद्धि
शिमला। हिमाचल में राशन डिपो (Ration Depot) में मिलने वाले आटे और चावल के कोटे में बढ़ोतरी की है। प्रदेश की सुक्खू सरकार ने राशन डिपुओं में एपीएल (अबव पॉवर्टी लाइन) परिवारों को मिलने वाले आटे और चावल के कोटे (Flour and Rice Quota) को बढ़ाया है। आटे का कोटा डेढ़ किलो प्रतिकार्ड और चावल भी 500 ग्राम ज्यादा देने का निर्णय लिया है। इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। खाद्य आपूर्ति निगम (Food Supply Corporation) द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार अब प्रदेश के सभी राशन डिपो संचालकों को 15 किलो आटा देने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़े:शिमला में राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, राज्यपाल ने फहराया तिरंगा
इन आदेशों के तहत फरवरी महीने में प्रत्येक एपीएल (APL) परिवार को 13.5 किलोग्राम के बजाय 15 किलो आटा मिलेगा। सरकार के इस फैसले के बाद हिमाचल में करीब 7 साल बाद एपीएल परिवारों को 15 किलो आटा मिलेगा। इससे हिमाचल के लगभग 11.52 लाख एपीएल परिवार लाभान्वित होंगे। बता दें कि एपीएल परिवारों को डिपुओ में यह आटा 9.30 रुपए की दर के हिसाब से मिलता है। इसी तरह से प्रदेश की सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) ने राशन डिपो में मिलने वाले चावल कोटे में भी बढ़ोतरी की है। डिपुओं में अब आधा किलो चावल ज्यादा मिलेगा। अभी तक प्रत्येक एपीएल परिवार को 6.5 किलो चावल मिलता है। मगर फरवरी माह से अब 7 किलो चावल मिलेगा। इससे महंगाई की मार झेल रही आम जनता को हल्की राहत मिलेगी।