-
Advertisement
कर्ज लेने के सिवा सरकार किसी चीज के लिए गंभीर नहीं: जयराम का हमला
संजू/ शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (LoP Jairam Thakur) ने शुक्रवार को सुक्खू सरकार पर जमकर हमला बोला। एक बयान में उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी चीज को लेकर गंभीर नहीं है, सिवाय हर महीने क़र्ज़ (Debt) लेने के। महीना शुरू होने के पहले ही क़र्ज़ की अधिसूचना जारी हो जाती है। अभी सरकार बने एक साल और 1 महीना ही हुआ है कि 1000 करोड़ रुपए और क़र्ज़ लेने की अधिसूचना जारी हो गई। अपने 13 महीने के कार्यकाल में सरकार अब तक 13 हज़ार करोड़ से ज़्यादा का क़र्ज़ ले चुकी है। उन्होंने सवाल किया कि जो कांग्रेस पहले हर दिन बीजेपी सरकार पर क़र्ज़ को लेकर शोर मचाती थी, आज वह क़र्ज़ लेने का रिकॉर्ड (Record) क्यों बना रही है?
क्रस्ना के साथ पहले बात क्यों नहीं हुई?
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अस्पतालों में जांच करने वाली क्रस्ना लैब (Krsnaa Labs) के पैसे बकाया होने के कारण जांच बंद हो गई। तीन दिन तक मरीज़ जांच के लिए इधर-उधर भटकते रहे। जब लोग पूरी तरह परेशान हो गये, तब जाकर सरकार ने लैब की अथॉरिटी के साथ बातचीत की और गतिरोध (Deadlock) ख़त्म हुआ। आख़िर इस मसले का समाधान पहले क्यों नहीं निकाला गया?
यह भी पढ़े:क्रस्ना लैब के काम को लेकर जयराम ठाकुर ने स्वास्थ्य मंत्री को घेरा
स्वामी विवेकानंद को अर्पित किए श्रद्धा सुमन
इससे पहले जयराम ठाकुर स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekanad) की जयंती पर संजौली में युवा मोर्चा द्वारा आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारतीय पुनर्जागरण के प्रणेता थे। मानवीय शक्ति में अटूट आस्था और हर व्यक्ति ईश्वरीय स्वरूप देखने वाले स्वामी विवेकानंद हर युवा, हर भारतीय के आदर्श हैं।