-
Advertisement
बीजेपी सरकार के समय काजा के 210 लोगों पर दर्ज केस सुक्खू सरकार लेगी वापस
केलांग। बीजेपी सरकार के समय में लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti) के काजा में पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय (Dr. Ramlal Markandeya)के विरोध में 210 महिला पुरुषों पर दर्ज किया केस वापस लिया जाएगा। विधायक रवि ठाकुर के आग्रह पर प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने महिला व पुरुषों पर दर्ज केस को वापस लेने का निर्णय लिया है। इस संबंध में लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर (MLA Ravi Thakur) ने हिमाचल प्रदेश सरकार के एडवोकेट जनरल अनूप रतन चौहान से विशेष मुलाकात कर इस मामले में अगामी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि एडवोकेट जनरल से इस संबंध में उन्होंने विस्तार से चर्चा की और आगामी कार्रवाई करने को लेकर आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि एडवोकेट जनरल ने उन्हें आश्वस्त किया है कि डीसी लाहुल स्पीति के माध्यम से कुछ दस्तावेज मंगवाए जाएंगे, जिसके बाद इन लोगों पर दर्ज किया केस वापस ले लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: नए मंत्रियों को सचिवालय में अलॉट हुए कमरे- गाड़ियां, जाने किसे मिला 202 नंबर कमरा
बता दें कि कोरोना काल में कोविड नियमों का हवाला देकर काजा की महिलाओं ने बीजेपी सरकार (BJP Govt) के तत्कालीन मंत्री डॉक्टर रामलाल मार्कंडेय को प्रवेश होने से रोक दिया था। महिलाओं के विरोध के कारण मंत्री को काजा के मुख्य गेट से ही वापस लौटना पड़ा था। जिसके चलते पुलिस ने स्पीति घाटी के 210 महिला व पुरुषों पर बीजेपी सरकार में काजा थाना में केस दर्ज (Cases Registered ) हुआ था। वहीं विधायक रवि ठाकुर का कहा कि उन्होंने स्पीति घाटी की महिलाओं से इस केस से निजात दिलाने का वादा किया था। जिसको लेकर अब कवायद शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group