-
Advertisement
सत्ता संभालने के 1 माह 10 दिन बाद भी ओकओवर में नहीं हुआ सुक्खू का गृह प्रवेश
शिमला। हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने प्रदेश की सत्ता संभालने के 1 माह और 10 दिन बाद भी सरकारी आवास ओकओवर (Govt Residence Oakover) से दूर ही हैं। हालांकि करीब एक माह पहले ओकओवर के दोनों द्वार पर सीएम सुक्खू (CM Sukhu) के नाम की नेम प्लेट चिपका दी है, लेकिन सीएम ने अभी तक यहां प्रवेश नहीं किया। यहां तक कि पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर इस आवास को तीन सप्ताह पहले खाली करवा चुके हैं।
यह भी पढ़े:एसजेवीएनएल विद्युत परियोजनाओं में बढ़ाए हिमाचल की ऊर्जा हिस्सेदारी: सीएम सुक्खू
सूत्रों के मुताबिक सीएम सुक्खू कोई शुभ मुर्हरत देख रहे हैं, ताकि पांच साल का कार्यकाल यहीं पर बहतरीन तरीके से निकल सके। बताया गया कि ओकओवर के अंदर डेंटिंग-पेंटिंग का काम चला हुआ है। “हिमाचल अभी-अभी” (Himachal Abhi Abhi) ने जब यहां मुस्तैद एक सुरक्षा कर्मी इस बारे में पूछा कि सीएम साहब यहां कब शिफ्ट हो रहे हैं, तो उनका जवाब था अभी थोड़ा सा समय लगेगा।