- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में 97 फीसदी हिंदू होने के बाद भी बीजेपी (BJP) की हार पक्की है। यह बात मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने दिल्ली में कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल में बीजेपी का हिंदूवाद का नारा किसी काम नहीं आएगा, वह पूरी तरह से फेल होने वाला है। उन्होंने कहा कि हिमाचल देश का पहला ऐसा हिंदू स्टेट होगा, जहां 97 फीसदी हिंदू आबादी होने के बावजूद बीजेपी की हार होगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में बीजेपी का हिंदूवाद का नारा फेल होने वाला है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के विधानसभा चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी का नारा चुनावी मुद्दा बना है।
इस दौरान सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) पर भी जमकर हमला किया। सुक्खू ने सीएम जयराम के उस बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में सीएम की दौड़ में शामिल ज्यादातर नेता चुनाव हार रहे पर पलटवार करते हुए कहा कि जयराम ठाकुर खुद हार रहे हैं। वह अपनी हार सामने देखकर भविष्यवक्ता (Soothsayer) बन गए हैं। मतपेटियों में हमारा भाग्य छिपा है और जयराम हमारा भाग्य तय कर रहे हैं। यह दर्शाता है कि जयराम ठाकुर यह मान चुके हैं कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। वहीं सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस बात का भी खंडन किया कि कांग्रेस को होर्स ट्रेडिंग (खरीद-फरोख्त) का डर सता रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ऐसा रिवाज नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को इतनी सीटें ही नहीं मिल रही कि होर्स ट्रेडिंग (Horse Trading) करनी पड़ेगी। प्रदेश में कांग्रेस (Congress) की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने वाली है।
- Advertisement -