-
Advertisement
सुक्खू की मांगः 90 दिनों में पूरी हो सीबीआई की जांच, विधानसभा में पेश की जाए जांच रिपोर्ट
मंडी। कांग्रेस की चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मांग उठाई है कि पेपर लीक मामले की सीबीआई( CBI) जांच 90 दिनों में पूरी की जाए और जांच रिपोर्ट को विधानसभा में पटल पर रखा जाए। यदि सरकार 90 दिनों में जांच पूरी नहीं करवाती है तो फिर कांग्रेस( Congress) पार्टी इस मुद्दे को लेकर उग्र आंदोलन करेगी। यह बात सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज मंडी में युवा कांग्रेस द्वारा क्रमिक अनशन में भाग लेने के बाद कही। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही चुनाव होने जा रहे हैं। कहीं ऐसा न हो कि इस पूरे प्रकरण की जांच रिपोर्ट चुनावों के बाद आए। यदि जांच में देरी की गई और कोताही बरती गई तो फिर कांग्रेस इसे लेकर उग्र आंदोलन करेगी।
यह भी पढ़ें:एक नल तक नहीं लगवा पा रहे धूमल, रिश्तेदारों को पुलिस में भर्ती करवा रहे जयराम
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने अपनों को एडजस्ट करने के उद्देश्य से पेपर लीक जैसे प्रकरण को अंजाम दिया है। सरकार चाहती थी कि अपने लोगों को सरकारी नौकरी दी जाए। उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर के बयान पर भी पलटवार किया। सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी बारी आने के लिए राजनीति नहीं करती बल्कि सेवा भाव के मकसद से सत्ता में आती है। इस बार भी कांग्रेस पार्टी प्रदेश में करवाए गए विकास कार्यों के आधार पर वोट मांगेगी और बारी की बात कहने वालों को इसका करारा जवाब देगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…