-
Advertisement
कांग्रेस के चिंतन शिविर के बीच सुनील जाखड़ ने पार्टी को कहा अलविदा
कांग्रेस के उदयपुर में चल रहे चिंतन शिविर के बीच पंजाब (Punjab) से पार्टी नेता सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने शनिवार को पार्टी को अलविदा कह दिया। फेसबुक लाइव के जरिए उन्होंने इसकी घोषणा की। जाखड़ ने कांग्रेस आलाकमान पर आरोप लगाया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाए जाने के बाद सीएम की नियुक्ति के मुद्दे पर पंजाब के एक खास नेता की बात सुनी जा रही है।
ये भी पढ़ें-कांग्रेस का चिंतन शिविरः एक परिवार से एक व्यक्ति को टिकट, एक पद पर 5 साल होगा कार्यकाल
जाखड़ ने कहा कि उनके परिवार की तीन पीढ़ियों ने 50 साल तक कांग्रेस की सेवा करने के बाद पार्टी लाइन पर नहीं चलने के लिए पार्टी के सभी पदों को छीन लिए जाने पर उनका दिल टूट गया था। अपने मन की बात बोलने के लिए फेसबुक पर लाइव जाने से पहले जाखड़ ने अपने ट्विटर से कांग्रेस (Congress) को हटा दिया था।
'Dil ki Bat'
https://t.co/JfJqcPP2SA— Sunil Jakhar (@sunilkjakhar) May 14, 2022
जाखड़ को पार्टी विरोधी बयानों के लिए कारण बताओ नोटिस दिया गया था। उन्होंने कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं दिया था।