-
Advertisement
टी20 वर्ल्ड कप 2022 वर्ल्ड कप की सुपर-12 की टीमें फाइनल
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 world cup 2022) की टीमें फाइनल हो गई हैं। वर्ल्ड कप 2022 के पहले दौर के मुकाबले अब खत्म हो गए हैं। सुपर-12 में शामिल होने वाली सभी टीमों के नाम सामने आ गए हैं। पहले दौर के मुकाबलों में आठ टीमों ने हिस्सा लिया था। इसमें चार टीमों ने सुपर-12 (Super-12) के लिए क्वालीफाई कर लिया है। क्वालीफाई (Qualify) करने वाली आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया था। इसमें ग्रुप ए में श्रीलंका, नीदरलैंड, नामीबिया और यूएई की टीमें शामिल थीं। इन टीमों में से श्रीलंका और नीदरलैंड सुपर-12 में पहुंची हैं। वहीं इसके अतिरिक्त ग्रुप बी में आयरलैंड, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज (Ireland, Scotland, Zimbabwe and West Indies in Group ) की टीमें शामिल थीं। इसमें से आयरलैंड और जिम्बाब्वे की टीम ने सुपर-12 में अपनी जगह बना ली है।
यह भी पढ़ें:आयरलैंड से मिली शिकस्त के साथ वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप से हुआ बाहर
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 में कुल 12 टीमों ने अपनी जगह बनाई है। इसमें नीदरलैंड, श्रीलंका, आयरलैंड और जिम्बाब्वे ने क्वालीफाइंग मैचों के जरिए इस ग्रुप में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसी के साथ सुपर-12 में आठ टीमें पहले से ही मौजूद थीं। इनमें ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड व न्यूजीलैंड की टीमें ग्रुप ए में र्थीं। वहीं ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (India, Pakistan, South Africa and Bangladesh) की टीमें थीं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group