-
Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत मौत प्रकरण : CBI से जांच रिपोर्ट दाखिल करने की मांग वाली याचिका SC में खारिज
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत प्रकरण में सीबीआई (CBI) जांच रिपोर्ट दाखिल करने को लेकर याचिका सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने खारिज कर दी है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से साफ-साफ कहा है कि वो इस अपील को नहीं सुनेगी। कोर्ट ने कहा है कि याचिकाकर्ता हाईकोर्ट जाने को स्वतंत्र है।
ये भी पढे़ं – #SushantSinghRajput केस पर बॉम्बे हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, कवरेज को लेकर दिए निर्देश
इस याचिका में मांग की गई थी कि केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी CBI को निर्देश दिया जाए कि वह सुप्रीम कोर्ट में केस की स्टेटस रिपोर्ट (Status report) दाखिल करे। पुनीत कौर ढांडा की याचिका में कहा गया है कि चार महीने के बाद भी सीबीआई जांच में कुछ सामने नहीं आया है इसलिए शीर्ष अदालत, सीबीआई से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहे। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट आदेश जारी करे कि सीबीआई दो महीने के भीतर जांच पूरी करे। इसके बाद ट्रायल कोर्ट में फाइनल रिपोर्ट दाखिल करे और इसकी कॉपी सुप्रीम कोर्ट में दे। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है।
ये भी पढे़ं – #Sushant_Case : एम्स ने सीबीआई को सौंपी Report, हत्या या आत्महत्या जल्द होगा खुलासा
गौर हो कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पिछले साल जून में अपने मुंबई स्थित आवास में मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने अपनी जांच में कहा था कि सुशांत डिप्रेशन के शिकार थे और उन्होंने हताशा में खुदकुशी की। दूसरी ओर, सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह ने मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए थे। सुशांत के पिता ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे को लंबे समय से जहर पिलाया जा रहा था। उन्होंने सुशांत के अकाउंट ने बड़ी राशि निकाले जाने का भी आरोप लगाया था। बिहार सरकार की याचिका पर बाद में मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंपी थी।