-
Advertisement
ब्रेकिंगः सुप्रीम कोर्ट के जज एमआर शाह को आया हार्ट अटैक, हिमाचल से दिल्ली किया जा रहा शिफ्ट
धर्मशाला। सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान जस्टिस एमआर शाह को हिमाचल प्रदेश में दिल का दौरा पड़ा है। उन्हें इलाज के लिए कुछ देर बाद में एयरलिफ्ट करके दिल्ली लाया जा रहा है। जस्टिस शाह धर्मशाला घुमने आए थे, यहां पर उन्हें दिल का दौड़ा पड़ा। बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने जस्टिस एमआर शाह के हार्ट अटैक को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है सुप्रीम कोर्ट के माननीय जस्टिस एमआर शाह को हिमाचल में हार्ट अटैक का सामना करना पड़ा है। उन्हें दिल्ली लाए जाने के लिए सभी तैयारियां हो गई हैं। उनके जल्दी स्वस्थ्य होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना है।
Hon'ble Justice MR Shah Judge Supreme Court of India has suffered a heart attack while he was in Himachal Pradesh. Arrangements being made to rush him to Delhi. Praying to God for his speedy recovery. 🙏
— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया (@gauravbh) June 16, 2022
64 वर्षीय जस्टिस शाह धर्मशाला घुमने आए थे, यहां पर उन्हें दिल का दौड़ा पड़ा। उन्हें पहले डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा लेजाया गया। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल जस्टिस शाह की हालत स्थिर बनी हुई है और वह काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं। हल्का दौरा पड़ा था, इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है। उन्हें कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचा दिया है और कुछ देर बाद हेलीटेक्सी से दिल्ली ले जाया जाएगा। जस्टिस एमआर शाह इससे पहले पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं। उनका कार्यकाल अभी करीब एक साल का बचा हुआ है। वे 15 मई 2023 को रिटायर होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…