-
Advertisement
आज बिलकिस है तो कल कोई और होगा, दोषियों की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट ने उठाए सवाल
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)ने आज बिलकिस बानो मामले (Bilkis Bano case) में सुनवाई करते हुए गुजरात सरकार (Gujarat government)को फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों की रिहाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज बिलकिस तो कल कोई और हो सकता है। कोर्ट ने गुजरात सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि आखिर आपको इस बात ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी सत्ता का अवैध प्रयोग ना हो। यह एक ऐसा मामला है जहां एक गर्भवती महिला के साथ गैंगरेप किया गया और उसके सात रिश्तेदारों की हत्या कर दी गई। हमने आपको गुजरात सरकार को सभी रिकॉर्ड पेश करने के लिए कहा था। हम जानना चाहते हैं कि क्या आपने अपना विवेक लगाया है। अगर हां तो बताएं कि आपने किस सामग्री को रिहाई का आधार बनाया।
सत्ता का कोई अवैध प्रयोग ना हो
सुप्रीम कोर्ट ने आज बिलकिस बानो की उस याचिका पर सुनवाई की, जिसमें उन्होंने गुजरात सरकार पर अपने मामले के दोषियों को समय से पहले रिहा करने का आरोप लगाया था। उन्होंने अपनी याचिका में 11 दोषियों को रिहा किए जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि हम केवल यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि शक्ति का वास्तविक प्रयोग हो। सत्ता का कोई अवैध प्रयोग ना हो। जिस तरह से अपराध किया गया था वह भयानक है।
फाइल नहीं दिखाते हैं तो हम निष्कर्ष निकालेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि बार.बार कहने के बावजूद गुजरात सरकार उम्रकैद के दोषियों की समय पूर्व रिहाई के दस्तावेज रिकॉर्ड हमारे सामने नहीं ला रही है। यदि आप हमें फाइल नहीं दिखाते हैं तो हम अपना निष्कर्ष निकालेंगे। कोर्ट ने ये भी कहा कि यदि आप फ़ाइल प्रस्तुत नहीं करते हैं, तो आप कोर्ट की अवमानना कर रहे हैं। ऐसे में हम स्वतः ही संज्ञान लेकर अवमानना का मामला शुरू कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:चुनाव आयोग की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट की पीठ हुई अलग
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group