-
Advertisement
हिमाचल में चुनाव से पहले ही ताश के पत्तों की तरह बिखरने लगी कांग्रेस : सुरेश कश्यप
शिमला। हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों (Himachal Election) से पहले ही कांग्रेस ताश के पत्तों की तरह बिखरने लगी है। यह बात शनिवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) ने कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस (Himachal Congress) की हालत यह हो गई है कि उसका कोई संगठन ही नहीं बचा है। यही कारण है कि हर कोई विधायक बनने का सपना देख अपनी ही पार्टी की जड़ें खोदने में लगा है। कश्यप ने कहा कि हालांकि लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार होता है, लेकिन कांग्रेस में अजीब तरह की होड़ मच गई है। बीते दिन ही बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (Bambar Thakur) के खिलाफ बिलासपुर के कांग्रेस नेता ने ही मोर्चा खोल दिया। पूर्व विधायक तिलक राम और जिला बिलासपुर कांग्रेस प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने बंबर ठाकुर पर विधायक रहते भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और सीबीआई जांच की भी मांग की। यह हालत उस कांग्रेस की है जिसकी प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) कहती हैं कि बीजेपी के खिलाफ चार्जशीट लाएंगे। लेकिन आलम यह है कि कांग्रेसी नेता ही एकण्दूसरे के खिलाफ चार्जशीट लाने में व्यस्त हैं।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस में टिकट के चाहवान एक दूसरे की लगे पोल खोलने, तिलक राज ने बंबर ठाकुर का फोड़ा भांडा
कांग्रेस को इंपोर्ट करने पड़ रहे नेता
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस ने हिमाचल की जनता के सामने 10 गारंटियां पेश कीं। और ये गारंटियां हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) के किती नेता ने नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने की। यह दिखाता है कि कांग्रेस के पास हिमाचल में एक भी चेहरा ऐसा नहीं है जिस पर जनता भरोसा कर सके और जो खुद को नेता समझते हैं उनमें एक दूसरे को पीछे धकेलने की होड़ मची है। इसीलिए उसे हिमाचल के चुनावों में घोषणाएं करवाने के लिए दूसरे राज्य के सीएम को बार-बार बुलाना पड़ रहा है। वह भी भूपेश बघेल को जो अपने राज्य में नाकाम सीएम कहलाते हैं।
होली लॉज, सुक्खू और मुकेश में क्लेश
कांग्रेस में अनुशासनहीनता की स्थिति यह है कि कोई प्रदेश अध्यक्ष तक की नहीं सुनता। प्रतिभा सिंह को बार-बार कहना पड़ रहा है कि कोई भी नेता खुद को प्रत्याशी घोषित (Candidate Declared) ना करे। कांग्रेस तीन गुटों में बंट चुकी है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri), विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Sukhwinder singh sukhu) और होली लॉज में मचे क्लेश का आनंद हिमाचल की जनता खूब उठा रही है। यही कारण है कि कांग्रेस के नेता और सिटिंग विधायक तक पार्टी छोड़ आज भारतीय जनता पार्टी में आ रहे हैं। यह दिखाता है कि देश के अन्य राज्यों की तरह अब हिमाचल भी कांग्रेस मुक्त होने जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group