-
Advertisement
बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप क्यों बोले- #Himachal में टूटेगी एक परंपरा- जानिए
पांवटा साहिब। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) ने कहा कि हिमाचल देश का पहला धुआं रहित राज्य (Smokeless State) बनने जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में हर घर में गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा पहुंचा दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष रविवार को ई-विस्तारक योजना का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पांवटा साहिब (Paonta Sahib) पहुंचे थे। इस दौरान यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कश्यप ने कहा कि आगामी पंचायत व निकाय चुनाव के साथ-साथ 2022 में बीजेपी मिशन रिपीट सफल करेगी।
यह भी पढ़ें: #BJP मीडिया प्रभारी बोले- 868.58 करोड़ रुपये के निवेश से 2,598 लोगों को मिलेगा रोजगार
उन्होंने बताया कि 2022 में बीजेपी फिर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगी। सुरेश कश्यप ने कहा कि पिछले कई दशकों से हिमाचल प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस (Congress) एक के बाद एक सत्ता में आने की परंपरा सी बन गई है। प्रदेश में एक कार्यअवधि बीजेपी तो अगली कार्यावधि कांग्रेस सत्ता में आती है, लेकिन इस बार यह परंपरा टूटेगी और बीजेपी सत्ता में रिपीट करेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश को केंद्र सरकार की योजनाओं का सही क्रियान्वयन और बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर बीजेपी 2022 में रिपीट करेगी। इस दौरान उनके साथ कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…