-
Advertisement
जेओए आईटी पेपर लीक मामले की जांच के लिए गठित हो एसआईटी सुरेश कश्यप
शिमला। हिमाचल में बीजेपी विधायक दल की बैठक (BJP legislature party meeting) 25 दिसंबर को होगी। उस दिन मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद पीटरहॉफ शिमला में इस बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी बीजेपी नवनियुक्त विधायक, विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे। यह जानकारी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Suresh kashyap) ने दी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में केंद्र नेतृत्व भी शामिल होगा, जिसमें बीजेपी क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन और मंगल पांडे विशेष रूप में उपस्थित रहेंगे। वहीं बैठक में प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें:सीएम सुक्खू 25 दिसंबर को लौटेंगे हिमाचल, ओपीएस को लेकर करेंगे बैठक
इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की जाएगी और जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश में बदला बदली की भावना से कांग्रेस सरकार (Congress Govt)काम कर रही है उसको लेकर कई निर्णय लिए जाएंगे। सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस सरकार के बदले की भावना से काम करने का क्रम रुक नहीं रहा है। आज भी लगभग 17 आईटीआई रद्द कर दिए गए हैं और कांगड़ा में रक्कड़ एवं कोटला बेहर सब डिविजन प्रदेश सरकार द्वारा रद्द कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी बदले लेने वाली सरकार ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलेगी।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि जेओए आईटी पेपर लीक (JOA IT Paper Leak) मामला आज हिमाचल की जनता के समक्ष आया है। यह पेपर लीक मामला दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले में कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार अपने आप को बचाने का पूरा प्रयास करेगी। यहां तक कि इस पेपर लीक मामले के ऊपर कार्रवाई करने की बात कह कर सरकार वाहवाही लूटने का प्रयास भी करेगी, लेकिन हिमाचल प्रदेश की जनता सब जानती है कि भ्रष्टाचार की जननी कौन है। इस पेपर लीक मामले को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा एक एसआईटी (SIT) का गठन भी किया जाना चाहिए और यह जांच उच्चतम एजेंसियों को सौंपनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं हिमाचल प्रदेश को शर्मसार करती है।