-
Advertisement
Mandi में दो कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद मंडी-कांगड़ा सीमा पर बढ़ाई चौकसी
बैजनाथ। जिला मंडी में बीते दो दिनों में दो कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मामले सामने आने के बाद कांगड़ा-मंडी सीमा (Kangra Mandi Border) पर चौकसी बढ़ा दी है। घट्टा सीमा पर दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहन चालकों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके साथ ही उनका डाटा भी एकत्रित किया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन बाहर से आने वाले लोगों पर खास नजर रख रहा है। पुलिस ने मंडी को कांगड़ा से जोड़ने वाले पठानकोट-मंडी हाईवे के साथ पंडोल रोड, महाकाल, चौबीन तथा वाया बीड़ मार्ग में भी गश्त बढ़ा दी है। बता दें कि जोगेंद्रनगर के पॉजिटिव आए युवक के साथ आए बैजनाथ के चौबीन पंचायत के युवक को भी प्रशासन ने धर्मशाला पहुंचा दिया है और उसके परिवार के सभी सदस्यों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: हमीरपुर अस्पताल में X-ray Machine हुई खराब, निजी क्लीनिक की दौड़ लगा रहे मरीज
प्रशासन अब युवक की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। रिपोर्ट के बाद ही आगामी व्यवस्था की जाएगी। वहीं जानकारी देते हुए डीएसपी बैजनाथ पूर्ण चंद ठुकराल ने बताया कि कांगड़ा-मंडी की सीमा पर पुलिस लगातार कार्य कर रही है। दोनों जिलों को जोड़ने वाले कुछ संपर्क मार्गों पर भी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह कर्फ्यू के बाद घरों से बाहर ना निकलें और कर्फ्यू ढील में घर से बाहर निकलने पर मॉस्क का उपयोग जरूर करें। उन्होंने चेतावनी दी है कि बिना मास्क घूमने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। बता दें कि जिला मंडी में बीते रोज दो दिनों में दो कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए हैं। जिसमें एक कोरोना पाजिटिव युवक की बीते रोज आईजीएमसी में मौत हो गई। जिसका देर रात को प्रशासन ने अंतिम संस्कार कर दिया है।