-
Advertisement
10 हजार रिश्वत लेते विजिलेंस ने मृदा संरक्षण कार्यालय का सर्वेक्षक रंगे हाथ किया गिरफ्तार
शिमला। मृदा संरक्षण कार्यालय (Soil Conservation Office) शिमला उपमंडल में तैनात सर्वेक्षक लायकराम को स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो (State Vigilance and Anti Corruption Bureau) ने 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। स्टेट विजिलेंस को ये सफलता घनाहट्टी में मिली। सर्वेक्षक लायक राम ने कृषि विभाग की ओर से निर्मित सिंचाई टैंक के मूल्यांकन/सर्वेक्षण के लिए शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत (Bribe) कमीशन की डिमांड की थी। इसकी जानकारी शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को दी। जिसके बाद विजिलेंस ने जाल बिछाया।
यह भी पढ़ें: जवानी की दहलीज पर कदम रखते हिमाचली युवकों ने किया ऐसा काम कि पहुंचे सीधे जेल
सिंचाई टैंक (Irrigation Tank) के निर्माण के लिए कुल राशि सात लाख रुपये थी। जिसमें शिकायतकर्ता को 3,28,122 निर्माण के लिए दिए गए थे, शेष राशि कृषि विभाग (Agriculture Department) द्वारा खर्च की गई थी। विजिलेंस के प्रवक्ता ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा निर्मित सिंचाई टैंक के मूल्यांकन / सर्वेक्षण को लेकर रिश्वत मांगी गई थी। बता दें कि शिकायतकर्ता द्वारा खर्च की गई राशि को लेकर सर्वे रिपोर्ट लाजमी होती है। आरोपी सर्वेक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा सात के तहत शिमला (Shimla) स्थित प्रदेश राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो थाने में मामला दर्ज किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…