-
Advertisement
IPL 2023- मुंबई इंडियंस की कप्तानी में होगा बदलाव, सूर्यकुमार यादव संभल सकते हैं कमान
आईपीएल 2023 (IPL 2023) शुरू होने में अब तो दो दिन भी नहीं बचे,ऐसे में मुंबई इंडियंस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा आईपीएल के कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर सकते हैं। रोहित आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल कप्तान कहे जाते हैं, जिन्होंने रिकॉर्ड पांच बार ट्रॉफी जीती है। वर्ष 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में एमआई की पांच जीत में से सभी उनकी अगुवाई में आईं
आईपीएल के कुछ मैचों में आराम ले सकते हैं रोहित
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फाइनल को देखते हुए आईपीएल के कुछ मैचों में आराम ले सकते हैं। वह टूर्नामेंट में कुछ मैचों में बाहर हो सकते हैं। बता दें कि एमआई अपने अभियान की शुरुआत रविवार यानी दो अप्रैल को (M Chinnaswamy Stadium in Bangalore) बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में करेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर रोहित आईपीएल के दौरान आराम करने का फैसला करते हैं तो सूर्यकुमार यादव टीम का नेतृत्व कर सकते हैं।
