- Advertisement -
कांगड़ा। जिला कांगड़ा स्थित पौंग झील में लगातार विदेशी परिदों की मौत हो रही है। पौंग झील के अलग-अलग स्थानों पर अब तक 600 से अधिक प्रवासी पक्षी मृत मिल चुके हैं। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने पौंग झील में आगामी आदेशों तक सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगा दी है। प्रवासी पक्षियों की मौत की सूचना के उपरांत वन्य प्राणी मंडल हमीरपुर के स्टाफ ने समूचे पक्षी शरण्यस्थल पौंग झील का निरीक्षण किया और विभिन्न स्थानों पर प्रवासी पक्षियों को मृत पाया गया। 29 दिसंबर तक 421 पक्षी मृत मिल चुके थे और इसके बाद पक्षियों के मरने का सिलसिला जारी है। डीएफओ वन्य प्राणी हमीरपुर राहुल रहाणे ने बताया कि मृत पक्षियों के सैंपल आरवीआरआई बरेली, आरडीडीएल जालंधर और भोपाल जांच के लिए भेजें हैं। पौंग झील के एक किलोमीटर एरिया को अलर्ट जाने घोषित किया गया है। इस एरिया में किसी भी प्रकार की मानवीय व पशुओं को चराने से संबंधित किसी भी प्रकार की एक्टिविटी नहीं हो सकती। अलर्ट जोन के अगले नौ किलोमीटर को सर्विलांस जोन बनाया गया है। इस पर विभाग कड़ी नजर रखेगा। पौंग डैम में सभी प्रकार की पर्यटन गतिविधियों पर भी रोक लगा दी है। पौंग झील के किनारे पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अगर कोई व्यक्ति नियमों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- Advertisement -