-
Advertisement
#Himachal: नूरपुर उपकारागार में चार साल की सजा काट रहे कैदी की मौत
नूरपुर। हिमाचल के जिला कांगड़ा (Kangra) में एक सजायाफता कैदी की मौत हो गई है। नूरपुर उप कारागार (sub-jail) में सजा काट रहे इस कैदी (Prisoner) की मौत शनिवार को हुई है। बताया जा रहा है कि 36 वर्षीय राजकुमार निवासी नौरा कोटला नूरपुर उप कारागार में चार साल की सजा काट रहा था। शनिवार को अचानक उसकी जेल में तबीयत बिगड़ गई। जिसके चलते जेल कर्मचारी इलाज (Treatment) के लिए उसे सिविल अस्पताल नूरपुर ले गए। जहां कैदी की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा अस्पताल (Tanda Hospital) रेफर कर दिया। बता दें कि टांडा में उपचार के दौरान उसकी मौत (Death) हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक कैदी की मौत का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। हालांकि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हृदयाघात बताया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group