- Advertisement -
सोलन। कोरोना वायरस संक्रमत एक संदिग्ध व्यक्ति (Suspected of Coronavirus) के हरियाणा से भागकर हिमाचल (Himachal) में छिपे होने की आशंका जताई गई है। इसके चलते खुफिया एजेंसी (intelligence agency) व स्वास्थय महकमा अलर्ट हो गया है। अंबाला से भागे अकरम खान नामक शख्स के कसौली में छिपे होने की आशंका है। खुफिया एजेंसी उसे कसौली में तलाश रही है।
बताया जा रहा है कि अकरम कुछ रोज पहले ही कुवैत से आया था,उसका साथी कोरोना वायरस का संदिग्ध बताया जा रहा है,जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है। इसलिए स्वास्थय महकमे ने उसे भी निगरानी में रखा था,वह वहां से भागकर हिमाचल में छिप गया है। इस बाबत जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनके गुप्ता के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ कसौली में अकरम खान की तलाश कर रही हैं।
- Advertisement -