- Advertisement -
चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) के फरीदकोट जिले (Faridkot) में भी कोरोना वायरस (CoronaVirus) का एक संदिग्ध मामला सामने आया है। बताया जा रहा है शख्स हाल ही में कनाडा से वाया चाइना पंजाब लौटा है। डॉक्टर्स ने मरीज के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। युवक को डिप्टी कमिश्नर के आदेश पर पुलिस हिरासत में गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज (Guru Gobind Singh Medical College) व अस्पताल ले जाया गया। युवक की हालत अभी स्थिर बनी हुई है। उसके ब्लड सैंपल (Blood Sample) को जांच के लिए पुणे भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण पंजाब में भी सेहत विभाग हाई अलर्ट पर है। गौर हो, चीन से फैले इस जानलेवा कोरोना वायरस से अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सिर्फ चीन ही नहीं भारत में भी तीन लोगों में इस वायरस की पुष्टि को चुकी है। अभी तक इस वायरस का कोई ईलाज नहीं मिल पाया है। बता दें, पंजाब (Punjab) में कोरोना वायरस का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी चीन से लौटे मोहाली (Mohali) के चार लोगों में इस वायरस के लक्षण देखने में आए हैं। इन सभी के चार लोगों के सैंपल सोमवार को पुणे की एनआईवी लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक इनकी रिपोर्ट्स सामने नहीं आई हैं।
- Advertisement -