-
Advertisement
G-20 Summit: क्या दिल्ली के लोग 3 दिन नहीं कर पाएंगे खाना Order?
जी-20 (G-20 Summit) समिट की मेजबानी के लिए भारत (India) पूरी तरह से तैयार है। 9 और 10 सितंबर को दिल्ली (Delhi)में होने वाले इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Prime Minister Rishi Sunak) जैसे 30 से ज्यादा देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। पूरी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में सरकार और प्रशासन की ओर से कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं।
स्विगी, जोमैटो रहेंगे बंद?
जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली में खाना ऑर्डर (Food Order) करने वालों के लिए एक बुरी खबर है। 8 सितंबर से 10 सितंबर तक सभी तरह की कमर्शियल डिलीवरी सर्विस बाधित रहेगी. दिल्ली में जी-20 समिट (G-20 Summit) के दौरान स्विगी, जोमैटो और जेप्टो समेत एनडीएमसी क्षेत्र में सभी कमर्शियल डिलीवरी व क्लाउड किचन 9 से 11 सितंबर के लिए बंद रहेंगे। साथ ही सुरक्षा कारणों (Security Reasons) से सभी कमर्शियल डिलीवरी सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. इस प्रतिबंध में Amazon, Flipkart और Myntra जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों की डिलीवरी सेवाएं शामिल हैं।
यह भी पढ़े:ब्रिटेन ने भारत से मुक्त व्यापार समझौते से खींचे हाथ, फंस गया बड़ा पेंच
दिल्ली में क्या-क्या रहेगा बंद?
जी-20 सम्मेलन के लिए दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Ground) में स्थित भारत मंडपम में तैयारियां की गई हैं. सम्मेलन (Summit) से जुड़े सारे कार्यक्रमों का आयोजन भारत मंडपम में ही किया जाएगा। दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने 8, 9 और 10 सितंबर को छुट्टी का ऐलान किया है। दिल्ली में स्थित केंद्र और राज्य सरकार के सभी विभाग, कार्यालय, संगठन, उपक्रम, निगम, बोर्ड, सांविधिक निकाय, शैक्षणिक संस्थान आदि 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे. इनके अलावा सभी निजी कार्यालय, शैक्षणिक और दूसरे संस्थान भी इस दौरान बंद रहेंगे। साथ ही नई दिल्ली पुलिस जिले के अधिकार क्षेत्र में स्थित सभी वाणिज्यिक बैंक, वित्तीय संस्थान, दुकानें, वाणिज्यिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे। सरकार की ओर से ट्रेन, मेट्रो सर्विस, बसों पर कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं।
दिल्ली में क्या-क्या खुला रहेगा?
7 सितंबर तक पूरी दिल्ली (Delhi) सामान्य दिनों की तरह चलती रहेगी। आवश्यक सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहेंगी. नई दिल्ली जिले के अलावा दिल्ली के बाकी इलाकों के लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. दिल्ली के दूसरे इलाकों में आवश्यक सेवाओं (चिकित्सा आदि) और किराना स्टोर, सब्जी, दूध, दवा आदि की दुकानें खुली रहेंगी. सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन (Supreme Court Metro Station) को छोड़कर दिल्ली में मेट्रो चलती रहेगी और सभी स्टेशन खुले रहेंगे। नई दिल्ली को छोड़कर बाकी दिल्ली के बाजार (Market) खुले रहेंगे, लेकिन साथ ही ये भी बता दें कि साउथ, साउथ वेस्ट, वेस्ट और सेंट्रल दिल्ली के वीकली बाजार इस दौरान बंद रहेंगे।
ट्रैफिक का ताजा हाल कैसे जानें और असुविधा होने पर किसे बताएं?
आम जनता और वाहन चालकों से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Trafiic Police) ने अपील की है कि सभी लोग यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें और सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें. अगर किसी को ट्रैफिक का ताजा हाल जानना है कि तो वो दिल्ली यातायात पुलिस की वेबसाइट https://traffic.delhipolice.gov.in, फेसबुक पेज https://www.facebook.com/dtptraffic के माध्यम से अपडेट ले सकते हैं. Mappls App के जरिए भी आप ट्रैफिक अपडेट पा सकते हैं. इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ट्विटर हैंडल https://twitter.com/dtptraffic , इंस्टाग्राम पेज https://www.instagram.com/dtptraffic से भी जुड़े रहें ताकि आपको हर अपडेट मिलती रहे. कोई असुविधा होने पर आप व्हाट्सएप नंबर 8750871493 और हेल्पलाइन नंबर 1095/011-25844444 पर कॉल भी कर सकते हैं.