-
Advertisement
मनाली में 40 वर्षों से रह रहे स्विस नागरिक की मौत, सांस की बीमारी से था पीड़ित
कुल्लू। पर्यटक स्थल मनाली में एक विदेशी की मौत का मामा सामने आया है। यह शख्स पिछले 40 वर्षों से मनाली के नसोगी में रह रहा था। हंस पीटर वूट्रिक नाम का 69 वर्षीय स्विस नागरिक सांस की बीमारी से पीड़ित था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- कमरा नहीं दिया तो ग्राहकों ने कर दी होटल कर्मी की पिटाई , मंडी का है मामला
जानकारी के अनुसार स्विटजरलैंड का रहने वाला हंस पीटर वूट्रिक 40 वर्ष पहले कुल्लू-मनाली घूमने आया था। यहां आने के बाद कुल्लू की रहने वाली रेणुबाला से उसे प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली और दोनों मनाली के नसोगी में रहने लगे। हंस पीटर सांस की बीमारी से पीड़ित था। उसका इलाज मिशन अस्पताल मनाली में चल रहा था, लेकिन आज़ बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई। मनाली पुलिस के अनुसार पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। इसके बाद उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा और धारा 174 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।