सीएम सुक्खू की नशा तस्करों को चेतावनी, हम कार्रवाई करेंगे तो कोई बचा नहीं पाएगा

कहा-हमीरपुर चिकित्सा महाविद्यालय का अप्रैल माह में किया जाएगा लोकार्पण

सीएम सुक्खू की नशा तस्करों को चेतावनी, हम कार्रवाई करेंगे तो कोई बचा नहीं पाएगा

- Advertisement -

नादौन। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सीएम का पदभार ग्रहण करने के बाद आज पहली बार अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। नादौन विधानसभा क्षेत्र (Nadaun Assembly Constituency) के प्रवेश द्वार जोल्सप्पड़ से ही सीएम के स्वागत के लिए सैकड़ों लोग और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। दर्जनों जगहों पर सीएम का गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत हुआ। खरीड़ी ग्राउंड में सीएम सुक्खू (CM Sukhu) ने नादौन की जनता को संबोधित किया। अपने संबोधन में सीएम सुक्खू ने जहां लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। वहीं नशा तस्करों को कड़ी चेतावनी (warned) भी दी। सीएम सुक्खू ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में धकेलने वाले नशा माफिया (Drug Peddlers) को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी सरकार नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने जा रही है। सुक्खू ने जोर देकर कहा कि जो नशे के व्यापार में लगे हैंए उन्हें बताना चाहता हूं कि जब हम कार्रवाई करेंगे तो उन्हें कोई बचा नहीं पाएगा।


यह भी पढ़े:सुख सरकार की पहलः यूविन पोर्टल के माध्यम से होगी बच्चों के वैक्सीनेशन की निगरानी

वहीं सीएम सुक्खू ने कहा कि क्षेत्र में लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए डॉ. राधाकृष्णनन चिकित्सा महाविद्यालय (Dr. Radhakrishnan Medical College) के निर्माण के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इस महाविद्यालय का निर्माण कार्य पूरा कर अप्रैल माह में इसका लोकार्पण किया जाएगा। इस महाविद्यालय में एक नर्सिंग महाविद्यालय भी खोला जाएगा। क्षेत्र के लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए इस महाविद्यालय में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे तथा आवश्यकता के आधार पर पर्याप्त संख्या में स्टाफ की तैनाती की जाएगी।

cm-sukhu

2003 से मिल रहा लोगों का अपार स्नेह

सीएम सुक्खू ने कहा कि वर्ष 2003 से ही उन्हें लोगों का अपार स्नेह प्राप्त हो रहा है। इसी का परिणाम है कि आज इस क्षेत्र को प्रदेश का नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि वह जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरते हुए क्षेत्र के साथ.साथ प्रदेश का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। सरकार ने प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के लिए योजनाएं तय कर उनको धरातल पर उतारने के लिए कार्य योजना तैयार की है।

cm-sukhu

प्रतियोगी परीक्षाओं में लाई जाएगी पारदर्शिता

सीएम ने कहा कि नादौन विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोला जाएगा। इसके साथ.साथ क्षेत्र में अन्य विकासात्मक कार्यों को भी गति प्रदान की जाएगी। प्रदेश सरकार पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ निरंतर आगे बढ़ रही है। सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में पेपर लीक मामले में तत्परता से कार्य किया और आयोग के कामकाज को निलंबित कर दिया गया है। भविष्य में आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं में पूर्ण पारदर्शिता और मैरिट के आधार पर चयन सुनिश्चित किया जाएगा।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

- Advertisement -

Tags: | Nadaun Assembly constituency | cm sukhu | Warned Drug Peddlers | Hamirpur | Himachal News | latest news | Addressing public meeting | Dr. Radhakrishnan Medical College
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है