- Advertisement -
हस्तरेखा देख कर उनकी जन्म तिथि का निकालने वाले जोगिंदरनगर के विख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ पंडित लेखराज शर्मा के पास स्विटज़रलैंड से डोरोथिया जै़गर पहुंची। जैसे ही वे उनके कार्यालय पहुंची और पंडित लेखराज शर्मा की कार्यप्रणाली देखी तो हैरान हुई। डोरोथिया जै़गर अपनी सही जन्मतिथि का पता लगाने यहां पहुंची थी। जिसे विख्यात ज्योतिषि पंडित लेखराज शर्मा ने पूरा किया। वहीं उन्होंने जै़गर के पारिवारिक व विवाहिक जीवन के बारे भी बताया। जै़गर को जब जन्मतिथि निकाल कर दी गई तो वह हैरान रही क्योंकि डोरोथिया भी एक मानी हुई एस्ट्रोलोज़र है।
- Advertisement -