-
Advertisement
शेयर मार्केट में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 24 घंटे में मिलेगा पैसा
मुंबई। शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है। निवेशकों को शेयर खरीदने और बेचने पर पेमेंट और शेयर 24 घंटों में उनके खातों में आ जाएगी। पहले शेयर्स खरीदने या बेचने पर ट्रांजेक्शन (Transaction) की सेटलमेंट दो दिनों के भीतर होती थी। एनएसई और बीएसई (BSE) आज से शेयर मार्केट में निवेशकों के लिए टी-1सेटलमेंट सिस्टम शुरू करेंगे।
यह भी पढ़ें- यूक्रेन जंग की आग का धुआं आपकी जेब से होकर निकलेगा, कैसे जानने के लिए पढ़े
फेज वाइज लागू होगा सिस्टम
एनएसई (NSE) और बीएसई ने नवंबर में एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया था कि टी-1 सेटलमेंट साइकल को वो फेस वाइज लागू करेंगे। पहले फेज के तहत आज मार्केट वेल्यू (Market Value) के लिहाज से बॉटम 100 स्टॉक्स पर यह सिस्टम लागू होगा। दूसरा फेज मार्च के आखिरी शुक्रवार को शुरू होगा। दूसरे फेज में मार्केट वैल्यू क्राइट एरिया को ही ध्यान में रखते हुए 500 स्टॉक्स पर ये सिस्टम लागू होगा। इसी तरह हर महीने ये प्रक्रिया जारी रहेगा, जब तक सभी स्टॉक्स इसमें शामिल नहीं कर दिए जाते हैं।
टी-1 सेटलमेंट सिस्टम लागू करने वाला भारत पहला देश
सेबी के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जेएन गुप्ता के मुताबिक भारत (India) पहला देश है, जहां टी-1 सेटलमेंट सिस्टम लागू होगा। इससे निवेश पर निवेशकों का रिस्क भी कम होगा। इसके साथ ही उनका शेयर और पैसे के लिए उनका इंतजार भी।
पहले भी सेबी सेटलमेंट साइकल कर चुका है छोटा
इससे पहले भी सेबी सेटलमेंट साइकल (Settlement Cycle) छोटा कर चुका है। 2002 में सेटलमेंट साइकल को 5 दिन से 3 दिन किया गया था। उसके बाद 2003 में 3 दिन से घटाकर 2 दिन किया गया था।
सेटलमेंट साइकिल घटाने की हो रही थी मांग
बता दें कि मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ऐसे तमाम निवेदन आ रहे थे, जिसमें सेटलमेंट साइकिल को घटाने की मांग की जा रही थी। सेबी ने इन निवेदनों को ध्यान में रखते हुए नया नियम तैयार किया है। सेबी ने एक सर्कुलर जारी करके बताया है कि मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस मसलन स्टॉक एक्सचेंज, क्लीयरिंग कॉरपोरेशन (Clearing Corporation) और डिपॉजिटर्स के साथ बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है कि स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) के पास यह सुविधा होगी कि वह टी प्लस वन या टी प्लस 2 सेटलमेंट साइकिल में से कोई भी ऑफर करें।