-
Advertisement
तापसी पन्नू से यूजर्स ने पूछा आपको बॉलीवुड कब देगा अक्षय के बराबर सैलरी
मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने बीसीसीआई (BCCI) के उस फैसले का स्वागत किया है जिसमें कहा गया है कि महिला और पुरुष में असमानता को खत्म करने के लिए महिला क्रिकेट खिलाड़ियों (Femalecricket Players) की फीस बढ़ाई जाएगी। इसके इस एक्ट्रेस (Actress) के ट्वीट के फैंस भी पूछ रहे हैं कि तुम्हें कब अक्षय के बराबर फीस मिलेगी। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने महिला और पुरुष खिलाड़ियों में असमानता को समाप्त करने के लिए अब महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की फीस बढ़ाने का निर्णय लिया है। बीसीसीआई के इस फैसले का कई बॉलीवुड स्टारों ने वेलकम किया है।
यह भी पढ़ें:अक्षय कुमार की रामसेतु फिल्म ने पहले दिन जानिए कितने करोड़ रुपए कमाए
A huge step towards equal pay for equal work. Thank you BCCI for leading with example 👏🏾
— taapsee pannu (@taapsee) October 27, 2022
वहीं इस फैसले पर एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी खुशी जताई है। उन्होंने इस बारे में बाकायदा ट्वीट कर खुशी जताई है। इस ट्वीट के बाद लोग कमेंट कर रहे हैं कि क्या बॉलीवुड में भी ऐसा ही होगा। तापसी पन्नू ने लिखा था कि समान काम के लिए समान वेतन देना एक बड़ा कमद है। ऐसा उदाहरण पेश करने के लिए बीसीसीआई का धन्यवाद। जब से यह ट्वीट (Tweet) आया है तब से यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं। यूजर्स ने भी पूछा है कि क्या बॉलीवुड में भी ऐसा कर पाना संभव है। क्या बॉलीवुड में भी ऐसा ही हो रहा है। इसके बारे में आपकी क्या राय है। एक यूजर्स ने कमेंट कर पूछा है कि आपको बॉलीवुड महिला एक्ट्रेस (Bollywood female actress) को समान वेतन कब देगा। वहीं एक यूजर ने पूछा है कि तापसी को अक्षय के बराबर वेतन कब मिलेगा।