-
Advertisement
रेस्टोरेंट में आप खाने पर छूट पाना चाहते हैं तो आपको करना पड़ेगा यह काम
आपको सिर्फ शिष्टाचार दिखाना और रेस्टोरेंट (Restaurants) आपको खाने के ऑर्डर पर छूट देखा। कुछ इसी तरह का रेस्टोरेंट है हैदराबाद में। हैदराबाद के खाजागुडा में दक्षिण-5 रेस्टोरेंट उन ग्राहकों को छूट देता है जो अपना खाना ऑर्डर (Order) करते समय धन्यवाद और कृपया कहते हैं। इसी तरह की एक और छूट उपलब्ध है यदि आप कर्मचारियों को ‘Good Afternoon’ के साथ ग्रीट करते हैं या उन्हें Good Day विश करते हैं।
यह भी पढ़ें:ये हैं दुनिया के सबसे महंगे रेस्टोरेंट, यहां एक बार खाना खाने के लगते हैं लाखों रुपए
Must see for #Foodies in #Hyderabad. Dakshin 5 restaurant in Khajaguda introduces 'Courtesy #Discounts'. Say "please" to get ₹15 discount. Say "Good Afternoon & a thali please" get ₹30 disc. More courtesies, more discounts. Also flat discs on total bill for elders=to their age. pic.twitter.com/iQvgYIMZ4F
— Krishnamurthy (@krishna0302) March 5, 2022
रेस्टोरेंट में कुछ ऐसे मिलता है डिस्काउंट
रेस्टोरेंट द्वारा यह एक शानदार पहल है। रेस्टोरेंट के मालिक ने कहा कि यह प्रैक्टिस न केवल ग्राहकों और कर्मचारियों (Employees) को अधिक विनम्र होने के लिए प्रोत्साहित करेगा, बल्कि सभी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा। रेस्टोरेंट के एक सहयोगी एके सोलंकी ने कहा कि आम तौर.तरीके बहुत असामान्य हो गए हैं और हम उस संस्कृति को बहुत छोटे तरीके से वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं। डिस्काउंट (Discount) के बारे में रेस्टोरेंट ने अपने यहां बोर्ड भी लगाए हैं। संभवतः यह पहली बार है जब भारत में किसी रेस्तरां ने इस तरह की पहल की है।
#Foodies in #Hyderabad check out Dakshin 5 restaurant in Khajaguda. It has a unique offer 'COURTESY disCOUNTS’ Pay full price of Thali Rs 165/- + if you order normally. If u order pleasingly ….more discounts. Check out the video @WeAreHyderabad @HydTimes @foodies100 #Restaurant pic.twitter.com/GyFBfl72Fh
— Solus Media (@SolusMedia) March 5, 2022
भीड़ की वजह से ग्राहक हो जाते हैं परेशान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेस्टोरेंट के एक सहयोगी संजीव कुमार (Sanjeev kumar) ने कहा कि यह रेस्टोरेंट रोज खुलता है। कर्मचारी बिजी रहते हैं, कई हेल्पर (Helper) लगातार अपने काम में लगे रहते हैं, जिसके कारण कभी-कभी वे ग्राहकों को उनकी संतुष्टि के अनुसार सर्विस नहीं दे पाते। इससे रेस्टोरेंट में आए कस्टमर परेशान हो सकते हैं। यह एक पहल है जिसे मैंने वेस्टर्स देशों में देखा है। यह अप्रियता को तोड़ता है और भोजन के जरिए अच्छे रिलेशन बन जाते हैं। इतना ही नहीं, यह हमारे संस्कृति को विकसित करने में मदद करेगा।
Elder the better, the elder most person of the group that dines in #Dakshin-5 restaurant in #Kajaguda, #Hyderavad will get discount on food bill equal to the #age of the #eldest #person in the #group #Khajaguda @WeAreHyderabad @HiHyderabad @HyderabadFood #Restaurant pic.twitter.com/NGV23wZvzg
— D. Ramchandram (@Dramchandram) March 5, 2022
बुजुर्ग ग्राहकों को कुछ इस तरह दी जाती है छूट
बुजुर्ग व्यक्तियों को रेस्टोरेंट में थोड़ी अधिक अहमियत दी जाती है। उन्हें आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए रेस्टोरेंट की एक और पहल है, जिसे एल्डर द बेटर (The Elder The Better) के नाम से जाना जाता है। यहां, यदि कोई व्यक्ति किसी बुजुर्ग व्यक्ति के साथ रेस्तरां में भोजन करता है, तो रेस्तरां को समूह के सबसे बड़े व्यक्ति की आयु के बराबर कुल भोजन बिल पर समान छूट मिलती है।