- Advertisement -
नई दिल्ली। अगर आप टाटा स्काई (Tata Sky) यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है क्योंकि, जल्द ही आपको टाटा स्काई कॉलिंग और डाटा के भी फायदे देने जा रहा है। दरअसल, टाटा स्काई ब्रॉडबैंड (Tata Sky) अपने ग्राहकों के लिए जल्द ही लैंडलाइन सर्विस ला रही है। जिसमें ग्राहक, इंटरनेट सुविधा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा ले पाएंगे। अभी तक इस प्लान के लिए टेस्टिंग चल रही है। जल्द ही इसे ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके साथ ही टाटा स्काई ग्राहकों 7 दिनों के लिए बैलेंस लोन ऑफर कर रहा है। इस ऑफर में कंपनी उन ग्राहकों को मैसेज कर रही है, जिनका अकाउंट डिएक्टिवेट हो गया है। मैसेज में लिखा है कि उन्हें 7 दिनों के लिए क्रेडिट दिया जा रहा है। इसके बाद ग्राहक के ऑफर सेलेक्ट करने के बाद ग्राहक 7 दिनों तक फ्री में चैनल देख सकते हैं, और आठवें दिन उनके अकाउंट से पैसे कट जाएंगे। टाटा स्काई का यह 7-days balance loan ऑफर डिएक्टिवेटेड अकाउंट के लिए है। अगर लॉकडाउन की वजह से ग्राहक रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं। 7 दिन का लोन पाने के लिए ग्राहकों को 080-61999922 पर मिस्ड काल करना होगा। जिसके बाद उन्हें यह फायदा मिल जाएगा हालांकि, आठवें दिन उनके बैलेंस से उतने दिनों की कीमत कट जाएगी।
- Advertisement -