- Advertisement -
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स जल्द ही Kwid और S-Presso की टक्कर में अपनी एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ऑटो एक्सपो 2020 में चार नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है। बता दें, ये कार पिछले साल Geneva Motor show में पेश की गई H2X कॉन्सेप्ट कार पर आधारित है। टाटा की ये नई एसूयवी सबसे छोटी होगी और इसकी पोजिशन नेक्सॉन से नीचे होगी। कार के लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि इसे टाटा भारतीय मार्केट में इस साल ही लॉन्च करेगी।
इस कार को पेश करने के साथ-साथ टाटा इसके नाम और फीचर्स जैसी अन्य अहम जानकारियों से भी पर्दा उठाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल इस कार का सिर्फ पेट्रोल मॉडल ही पेश किया जाएगा। इसमें Tata Altroz और Tiago वाला 1.2-litre पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। ऑटो एक्सपो में टाटा ग्राहकों के लिए काफी कुछ लेकर आ रहा है। इस नई एसयूवी के साथ-साथ कंपनी 7-सीटर कार Gravitas, Harrier ऑटोमैटिक को भी पेश करेगी। इसके अलावा टाटा Tiago और Tigor का फ्रेश मॉडल और Nexon का नया फेसलिफ्ट मॉडल भी पेश कर सकती है।
- Advertisement -