-
Advertisement
सुंदरनगर में पकड़ा चांदी के गहने बेच रहा हरियाणा का व्यापारी, विभाग ने ठोका जुर्माना
सुंदरनगर। राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने मंडी जिला के सुंदरनगर में बिना बिल चांदी के गहने बेच रहे हरियाणा के एक व्यापारी को पकड़ा है। साथ ही विभाग की टीम ने आरोपी को जुर्माना भी ठोका है। जानकारी के अनुसार राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम गुरुवार शाम सुंदरनगर के भोजपुर बाजार में मौजूद थी, उसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर जब हरियाणा के एक व्यापारी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 13.5 किलोग्राम चांदी के गहने बरामद किए गए। जब व्यापारी से विभाग की टीम ने बिल मांगा तो व्यापारी बिल पेश नहीं कर पाया। जिस पर विभाग की टीम ने व्यापारी पर 55,798 जुर्माना लगाया है।
राज्य कर एवं आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सुरेंद्र कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा के व्यापारी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 13.5 किलोग्राम चांदी के गहने बरामद किए गए हैं। व्यापारी मौके पर किसी भी तरह का बिल पेश नहीं कर पाया, जिसके चलते व्यापारी को 55,798 जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने व्यापारियों व कारोबारियों से अपील की है कि बिल के साथ ही व्यापार करें।
यह भी पढ़े:हिमाचल समेत 5 राज्यों की अनाज मंडियों में रंगदारी वसूलने वाला ‘बंदर’ धराया