-
Advertisement
मंडी: पंडोह डैम के पास खाई में गिरी सुमो; एक की मौत, 8 घायल
मंडी (वी कुमार)। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh Manali Highway) पर शुक्रवार शाम पंडोह डैम (Pandoh Dam) के पास सुमो टैक्सी (Taxi) के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पर पंडोह चौकी की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है। घायल 7 लोगों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जोनल अस्पताल मंडी लाया गया है।
एक घायल पंडोह अस्पताल में उपचाराधीन है। सभी लोग टैक्सी में बैठकर देवरी पंचायत की ओर जा रहे थे। जैसे ही सूमो पंडोह डैम के वैकल्पिक मार्ग पर एसपीटी होटल के आगे मोड़ पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर गाड़ी 100 मीटर नीचे गिर गई। घटना में जल शक्ति विभाग से सेवानिवृत्त टिकम राम निवासी गांव मुथल डाकघर व पंचायत देवरी की मौके पर मौत हो गई। मृतक वर्तमान पंचायत प्रधान देवरी धनी राम के पिता हैं। सभी घायल देवरी पंचायत के आसपास के बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को जोनल अस्पताल मंडी (Mandi Zonal Hospital) पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। एएसपी सागर चंद्र ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पंडोह चौकी की टीम ने मामला दर्ज आगामी छानबीन शुरू कर दी है।