-
Advertisement
ऊना के प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका ने पीटा छात्र, शरीर पर उभर आए डंडे के निशान
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला के हरोली उपमंडल के तहत एक प्राइमरी स्कूल में अध्यापिका (Primary School Teacher) द्वारा 7 वर्ष के दूसरी कक्षा में पढऩे वाले नन्हें से बालक की निर्ममता से पिटाई करने का मामला सामने आया है। बच्चे की पिटाई इस कदर की गई है कि उसकी दोनों टांगों पर डंडे के निशान साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। बहरहाल शिक्षिका (Teacher) ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग कर मामले में अपनी जान बचा ली है। जबकि इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है।
यह भी पढ़ें:बिलासपुर में गैस सिलेंडर ने धमाके के साथ पकड़ी आग, दो लोग झुलसे
बताया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा शिक्षकों की कमी के चलते करीब 4 महीने पहले ही बच्चों की शिक्षा को सुचारू रखने के लिए इस अध्यापिका को स्कूल में तैनात किया था। शुक्रवार को स्कूल में अध्यापिका ने 7 साल के इस बच्चे को छड़ी से बुरी तरह पीट डाला। बालक ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को पूरी घटना बताई, वहीं अपनी टांगों पर पड़े छड़ी के निशान भी दिखाए। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। घटना की जानकारी मिलते ही बच्चे के परिजन और अन्य ग्रामीण भी स्कूल आ पहुंचे। इतना ही नही स्कूल प्रबंधन समिति (School Management Committee) के पदाधिकारी और सदस्य भी मौके पर आ गए। दोनों पक्षों में काफी देर तक चली बातचीत के बाद ग्रामीणों के हस्तक्षेप से समझौता हो गया। हालांकि शिक्षिका ने भी बच्चे की पिटाई करने के मामले में माफी मांग कर जान छुड़ाई। इतना ही नहीं उसने भविष्य में ऐसी हरकत नहीं करने के बारे भी भरोसा दिलाया।