-
Advertisement
शिक्षक ने बड़ी आसानी से बच्चों को समझा दी काम की ये बात, VIDEO
नई दिल्ली। शिक्षक वही श्रेष्ठ (Ideal Teacher) होता है, जो किताबी ज्ञान से हटकर सरल और सीधी भाषा में अपनी बात बच्चों के दिमाग में बिठा सके। ऐसा करने के लिए कहानियों का बड़ा खजाना (Story Bank) पास में होना चाहिए। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक टीचर जीवन से जुड़ी एक बेहद महत्वपूर्ण बात अपनी आपबीती के सहारे बच्चों को उनकी ही भाषा में आसानी से समझा देता है।
एक्स (X) पर वायरल वीडियो को (@HasnaZaruriHai) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- इतनी बड़ी बात इतने सरल शब्दों में। 1 मिनट 56 सेकंड के क्लिप (Video Clip) में टीचर, बच्चों को एक कहानी के जरिए ये समझा रहे हैं कि किसी भी इंसान को उसके एक व्यवहार (Behavior) से नहीं परखना चाहिए। इसे बच्चे बहुत ध्यान से सुनते हैं।
इतनी बड़ी बात इतने सरल शब्दों में… pic.twitter.com/KRwaZ4Alft
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) November 20, 2023
गजब तरीका है
20 नवंबर को शेयर किए गए वायरल क्लिप में लोग काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इसे 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। वहीं, यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपने रिएक्शन (Reaction) दिए हैं। एक ने लिखा- ये उन लोगो के लिए सटीक है, जो कल के मैच (वर्ल्ड कप फाइनल) के परिणाम से अचानक उत्तेजित हो उठे। दूसरे यूजर ने कहा- ये चीज़ गांव के स्कूल में सिखा सकते हैं। शहरों के स्कूलों में सिर्फ हाले लुहिया ही पढ़ा रहे है। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- गजब तरीका है ये बच्चों को समझाने का।