-
Advertisement
टीम इंडिया को मिल सकता है यह वेरी-वेरी स्पेशल हेड कोच, द्रविड़ दौड़ में नहीं
नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के फाइनल में टीम इंडिया (India Defeated Against Australia In The Final) की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आगे कोचिंग देने से मना कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक वेरी-वेरी स्पेशल कोच टीम का हेड कोच बनने के लिए राजी है। उनका नाम है वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman)। लक्ष्मण गुरुवार से शुरू हो रही भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरिज के भी कोच हैं। सूत्रों के अनुसार, ‘लक्ष्मण ने इस पद के लिए अपनी उत्सुकता व्यक्त की है। वर्ल्ड कप के दौरान लक्ष्मण इस संबंध में BCCI के शीर्ष अधिकारियों से मिलने के लिए अहमदाबाद गए थे। उनके टीम इंडिया के कोच के रूप में एक लंबे समय के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने की संभावना है। वह दक्षिण अफ्रीका के आगामी टूर में बतौर फुल टाइम कोच के रूप में पहला टूर कर सकते हैं।’
बेंगलुरु में ही रहना चाहते हैं द्रविड़
सूत्र ने आगे बताया ‘द्रविड़ ने BCCI को सूचित किया है कि वह फुल टाइम कोच (Full Time Coach) के रूप में बने रहने के इच्छुक नहीं हैं। लगभग 20 सालों तक उन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में भारतीय टीम के साथ यात्रा की है और पिछले कुछ वर्षों से वह फिर से टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं। द्रविड़ चाहते हैं कि वे NCA प्रमुख की भूमिका में ही रहें, जिससे वह अपने गृहनगर बेंगलुरु (Bengaluru) में रह पाएंगे। पहले की तरह, वह टीम के साथ कई दौरों पर बतौर कोच जाने के लिए तैयार हैं, मगर फुल टाइम कोचिंग के लिए नहीं।’