-
Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से दी पटखनी
IND vs AUS Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल की है। भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान विराट कोहली का रहा। विराट 84 रन बनाकर आउट हुए। विराट के अलावा, अक्षर पटेल 27, श्रेयस अय्यर 45, कप्तान रोहित शर्मा 28 और शुभमन गिल 8 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल 34 गेंदों में 42, हार्दिक पांड्या ने 24 गेंदों में 28 रनों की तेज पारी खेलकर भारत को एक बड़ी जीत दिलाई।
Virat Kohli turned up once again when it mattered – this time with a half-century in a chase in the semi-final against Australia
![]()
He wins the @aramco POTM award
#ChampionsTrophy pic.twitter.com/0wd9zT1Ym8
— ICC (@ICC) March 4, 2025
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.3 ओवर में 264 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौका और 1 छक्का लगाया। उनके अलावा ट्रैविस हेड ने 33 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। वहीं एलेक्स कैरी ने 57 गेंदों में 61 रन की पारी खेली। गेंदबाजी की बात करें तो भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
BEST VIDEO ON INTERNET TODAY !!!!!!
The hug between Rohit Sharma and Virat Kohli.
#ChampionsTrophy2025 #IndvsAusSemifinal #ViratKohli #HardikPandya #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/XelTcl9vNV
— Ashok (@Cricvizanalys) March 4, 2025
भारत लगातार तीसरा फाइनल खेलेगा
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल में जाने की हैट्रिक लगा दी है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। भारतीय टीम 2017 में भी फाइनल में पहुंची थी, लेकिन इस बार पाकिस्तान के हाथों उसे 180 रनों की विशाल हार झेलनी पड़ी थी। अब यह लगातार तीसरा मौका है जब भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेल रही होगी। भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक बांग्लादेश, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हरा चुका है।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: कूपर कोनली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवीर संघा