-
Advertisement
टीम इंडिया की बढ़ेगी टेंशन ! दूसरे टेस्ट मैच से ये स्टार प्लेयर हो सकता है बाहर
Ravindra Jadeja: नेशनल डेस्क। भारत को इंग्लैंड से हैदराबाद टेस्ट मैच (Hydrabad Test Match) में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा। शुरुआती 2 दिन में भारतीय टीम (Team India) इस मुकाबले में काफी आगे दिखाई पड़ रही थी। भारत ने इंग्लैंड पर 190 रनों की बढ़त भी हासिल की थी लेकिन भारतीय टीम ने पहली बार किसी टेस्ट मैच में 100 से अधिक रनों की लीड लेने के बावजूद मुकाबला गंवा दिया। अब भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में होना है। इसी बीच भारतीय टीम के लिए टेंशन भरी खबर है। स्टार प्लेयर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है।
जडेजा की चोट से बढ़ेगी टीम की मुश्किलें
रविंद्र जडेजा को मैदान पर अपने पैरों को पकड़े हुए असहज हालत में देखा गया। जडेजा की चोट (Injury) भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा का खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है। जडेजा अगर अगले चार दिनों में चोट से रिकवर कर पाते हैं तो ही वह टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन पाएंगे। बता दें कि पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में रविंद्र जडेजा भारत की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने टीम के लिए 87 रनों की शानदार पारी खेली थी।