- Advertisement -
नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Team India ) के सामने नई मुसीबत खड़ी हो गई है। टीम इंडिया का खिलाड़ी कोरोनो पॉजिटिव (Covid Positive) पाया गया है। टीम मैनेजमेंट और कोई भी खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए प्लेयर के बारे में खुलकर बोलने को राजी नहीं था, लेकिन सूत्रों के हवाले से पता चला है कि यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत हैं। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कोरोनो पॉजिटिव आना टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारत के लिए एक बड़ा झटका है।
पंत का 8 दिन पहले टेस्ट किया गया था और अब वह टीम के साथ डरहम नहीं जाएंगे, जहां भारत एक प्रैक्टिस मैच खेलेगा। पंत से जुड़ी खबर सामने आने के बाद ही ऋषभ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगे। फैंस टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर के लिए जल्द ही स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
Good experience watching ⚽️. ??????? vs ?? pic.twitter.com/LvOYex5svE
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) June 30, 2021
इस मामले में पंत की तरफ से भी लापरवाही सामने आई है। पंत की कुछ दिन पहले विंबलन में इंग्लैंड और जर्मनी के बीच यूरो कप मैच देखते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस दौरान उन्होंने मास्क भी नहीं पहना हुआ था। इसके बाद से ही ऋषभ पंत के गले में दर्द की शिकायत सामने आई। इसके अलावा ठंड लगने और खांसी होने जैसे हल्के लक्षण भी ऋषभ पंत में मिले थे। ऋषभ पंत को तुरंत आईसोलेशन में भेज दिया गया था।
Rishabh Pant tested positive for Covid-19 in England…??after vaccination also tested positive ?? Hoping for your speedy recovery!!
Come back stronger champ?@RishabhPant17 #RishabhPant#RishabhPant pic.twitter.com/XYBgw3kg35— Ritesh Kumar Thakur (@Riteshkumar_74) July 15, 2021
- Advertisement -